बाइक खड़ी करने के विवाद में मेडिकल संचालक ने की मारपीट, तानी पिस्टल

पुलिस से भी जमकर की धक्का मुक्की, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे
आरोपी जयवीर को पकडक़र थाने लाने में पुलिस के छूटे पसीने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइक खड़ी करने के विवाद में विवाद हो गया। दबंग मेडिकल स्टोर संचालक ने दूसरे पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके परिजनों को जमकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपी और उसके गुर्गों ने जमकर धक्का-मुक्की कर दी। बाद में पुलिस आरोपी को थाने लायी।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट क्षेत्र निवासी पंकज अवस्थी का श्रीराम मेडिकल है। पंकज ने बताया कि कादरीगेट में उनके पड़ोस में डॉ0 विपुल अग्रवाल का अस्पताल है। जिसके मेडिकल पर आवास विकास निवासी जयवीर सिंह बैठता है। गुरुवार को अस्पताल आये एक व्यक्ति ने बाइक पंकज के मेडिकल के सामने खड़ी कर दी। जिस पर पंकज ने आपत्ति जाहिर कर बाइक को हटाने का दबाब बनाया। जिस पर वेदांता अस्पताल का मेडिकल स्टोर संचालक जयवीर सिंह बाहर आ गया और उसने पंकज अवस्थी के साथ मारपीट कर दी। पंकज का आरोप है कि उसके ऊपर जयवीर ने पिस्टल तान दी। मामले की तहरीर पंकज ने थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो जयवीर ने पंकज के भाई मनोज अवस्थी व भाभी विमलेश के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोपी जयवीर से थाने चलने की बात कही, तो वह विवाद करने लगा। उसने पुलिस के साथ जमकर विवाद और धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस उसको कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में बैठा सकी और थाने लायी। बताते चलें कि डॉ0 विपुल अग्रवाल के अस्पताल के बाहर पार्किंग नहीं है। जिससे आये दिन जाम लगता है और विवाद होता है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *