कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गंगापार स्थित एक गांव निवासी पीडि़त ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरी 10 वर्षीय पौत्री गांव में जानवर चराने के लिए गई थी। जहां पर पड़ोसी गांव पन्ना नगला निवासी चैया पुत्र नेपाल, मुनीम पुत्र राजेंद्र ने मेरी पौत्री को पतेल की झाडय़ों में खींचकर लेकर गए तथा मेरी पौत्री के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने की नीयत से उसकी सलवार व अंडरवियर उतार दिए। विरोध करने पर युवकों ने उसका मुंह व गला दबा दिया। किसी तरह उन युवकों के चंगुल से छूटकर वह भागी। शाम 6.00 बजे लगभग घर आकर उसने सारी घटना अपनी दादी को रोकर बताई। पीडि़त की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।