चर्चा के अनुसार एक लडक़ी से एकतरफा प्यार में रहता था मानसिक परेशान
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत सहायक ने पंचायत घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत हकीकतपुर निवासी राघवेन्द्र सिंह यादव उम्र 23 वर्षीय पुत्र उमेश चन्द्र यादव उर्फ भूरे पंचायत सहायत के पद पर कार्यरत था। रोज की भांति वह पंचायत घर हकीकतपुर में ऑनलाइन हाजिरी लगाने आता था। सुबह वह पंयायत घर में हाजिरी लगाने आया था, लेकिन काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटा तो भाई मानवेन्द व अतेन्द्र देखने आये तो उसके भाई राघवेन्द्र का शव पंचायत घर मे रस्सी से फाँसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना प्रधान मालती देवी के पुत्र आशुतोष को दी। आशुतोष ने मौके पर पहुंचकर सूचना कम्पिल पुलिस को दी। सूचना पाते ही कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की मां विमला देवी सहित भाई मानवेन्द, अतेन्द्र, भूपेन्न्द्र सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चर्चा के अनुसार पंचायत सहायक किसी एक लडक़ी के एक तरफा त्यार करता था। एक तरफा त्यार होने की बजह से दिमाग से विछिप्त हो गया था। हकीकतपुर का मजरा हजियारपुर में दुकानदार से रस्सी लाकर उसने पंचायत घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।