पुलिस लाइन में सिपाही का शव मिलने से हडक़ंप

कई दिनों से आ रही थी बदबू, मृतक कई दिनों से चल रहा था गैर हाजिर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कई दिनों से गैर हाजिर सिपाही का पुलिस लाइन में शव मिलने से हडक़ंप मच गया। साथी पुलिस कर्मियों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गेट खोला तो सिपाही का शव बुरी तरह सड़ चुक था और उसके शरीर से काफी बदबू आ रही थी। सूत्रों की माने तो कई दिनों से बदबू आने से पड़ोसी परेशान थे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन  2011 बैच के सिपाही धमेन्द्र कुमार निवासी जनपद औरैया के गांव सलैया 13 अक्टूबर 2023 को जीआरपी से तबादला होकर आया था। मृतक सिपाही पुलिस लाइन की ब्लाक 6 के कमरा नम्बर 8 में रहता था। वह कई दिनों से गैर हाजिर चल रहा था। पड़ोस में रहने वाले अन्य पुलिस कर्मियों के अनुसार कई दिनों से बदबू आ रही थी, लेकिन सही से पता नहीं चल पा रहा था, कि बदबू सिपाही के कमरे से आ रही है, लेकिन मंगलवार को सिपाही धर्मेन्द्र के कमरे के पास जाकर सूंगा तो बदबू आ रही थी। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने जब गेट खोला तो उनके होश उड़ गये। सिपाही का शव काफी सड़ चुका था। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *