किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना जहानगंज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दो तमंचा 315 बोर व चार कारतूस तथा एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 24.11.2024 को उप निरीक्षक रामबाबू सिंह मय हमराह बहोरिकपुर तिराहे पर तलाश वांछित, गस्त/चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थे, तभी जरिये मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि तीन व्यक्ति जिनके पास नाजायज तमंचे व कारतूस हैं। इस समय मोहम्मदाबाद रोड पर बने दीक्षित खाद भंडार के पास बहोरिकपुर के बेसमेंट में हैं। जो कोई घटना कारित करने की फिराक में हैं। मुखबिर खास की सूचना पर उप निरीक्षक रामबाबू सिंह मय हमराह ने छिपते छिपाते हुये बिना शोरशराबा किये एकबारगी दविश देकर उक्त तीन अभियुक्तगण 1 राहुल उर्फ रोहित पुत्र श्यामपाल यादव निवासी किनौडी थाना अलीगंज जनपद एटा, 2. राहुल उर्फ लवलेश पुत्र कलक्टर सिंह यादव निवासी ग्राम गनेशपुर थाना मेरापुर जनपद फतेहगढ़, 3. अतुल पुत्र रामगोपाल यादव निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को बेसमेंट के अंदर पकड़ लिया। अभियुक्तगण को दो अदद देशी तमंचा व ०४ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर ०१ अदद तमंचा व ०१ अदद जिन्दा कारतूस १२ बोर सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।