फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना पुलिस ने चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26.08.2024 को थाना नवाबगंज पर वादी सूरज पुत्र जयपाल निवासी डबौआ थाना नवाबगंज की तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 212/2024 धारा 303 (2) बीएनएस (मोटर साइकिल चोरी) बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचना के क्रम में दिनाक 27.08.2024 को अभियुक्त विशाल पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना नवाबगंज, अंकित उर्फ यश द्विवेदी पुत्र बृजेश कुमार दुबे निवासी चौराहा वियासतपुर थाना रनिया जनपद कानपुर देहात, जीतू पुत्र सुरेश निवासी मल्लामऊ थाना बेवर जनपद मैनपुरी को अभियोग में चोरी गयी मोटर साइकिल यूपी76एए6529 एवं ०8 अन्य चोरी की गयी मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करके सस्ते दामों पर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। हम लोग मोटर साइकिल बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।