फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चोरी के बिजली तार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट क्षेत्र के ओ0पी0 लॉन के निकट एक बिजली ठेकेदार का १००० मीटर तार चोरी कर लिया गया था। ठेकेदार द्वारा इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी थी। पुलिस उक्त घटना का खुलासा करने के लिए सक्रिय हो गयी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी का तार बेचने जा रहा है, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को बिजली के तार सहित दबोच लिया। वहीं थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।