अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र अमृतपुर के कुठिला झील के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से छात्रा की मौत हो गई। लगभग दो घंटे की खोज के बाद ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला। छात्रा दयानंद इंटर कॉलेज में 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह सुबह 7 बजे अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
जानकारी के अनुसार ग्राम ताजपुर निवासी हरिकृष्ण पुत्र बालकराम की 16 वर्षीय पुत्री अलका देवी सुबह 7 बजे अपनी छोटी बहन मधु के साथ साइकिल से दयानंद इंटर कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोनो बहनें स्कूल नहीं पहुंचीं और बीच रास्ते से वापस आकर कुठिला झील के समीप रुककर झील के पास चारों ओर भरे बाढ़ के पानी को देखने लगी, तभी अचानक अलका का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। छोटी बहन मधु के चिल्लाने पर कुछ ग्रामीण वहां आ गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान भुवनपुर ताजपुर पंचम सिंह को दी। प्रधान की सूचना पर थाना इंचार्ज मीनेश पचौरी, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार यादव, लेखपाल अरुण यादव मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने बारीकी से घटना की जांच पड़ताल की। पिता हरिकृष्ण ने बताया कि उसके 6 बच्चे है। जिसमे 3 बेटे अनुज, सुमित, दीपक और 3 बेटियां ममता, अलका और मधु है। जिसमें अलका पांचवें नंबर की थी और बड़ी बेटी ममता का विवाह हो गया है। हादसे के विषय में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न चर्चाएं होती रही। भाई अनुज के द्वारा थाने में तहरीर दी गई। जिसके बाद चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने बहन मधु और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।