वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार से खींचकर पुलिस अधिकारी की पिटाई की गई है। यही नहीं, जिस वक्त पुलिस अधिकारी को पीटा जा रहा था, उस समय अधिकारी की पत्नी और बच्चे भी वहां मौजूद थे। वाराणसी राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ऑटो से टकरा गई। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और SO साहब को गाड़ी से बाहर खींचकर पिटाई कर दी। इस दौरान एसओ बोलते रहे कि मैं SO हूं, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र भीड़ ने उन पर जमकर थप्पड़ और लात घूंसे बरसाए। भीड़ को जो हाथ लगा, उसने उससे एसओ की पिटाई की। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने SO को पीटा। पुलिस के बहुत समझाने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दी है।