थाना अध्यक्ष पर गौमांस से लदा ट्रक पकडक़र छोडऩे का आरोप

राजेपुर, समृद्धि न्यूज। सनातन धर्म की अच्छाइयों को जितना सराहा जाए उतना कम ही है। खेतों में गोवंश किसानों का नुकसान करते हैं, उन्हें परेशान करते हैं, सडक़ों पर टहलने वाले यह गोवंश दुर्घटना का कारण बनते हैं। फिर भी यह किसान ग्रामीण और गौ रक्षक दल के सदस्य मिलकर इन गोवंशों की हिफाजत के लिए रात दिन एक किए हुए हैं। अगर कहीं जानकारी मिलती है कि गौवंशों पर जुल्म ढाये जा रहे हैं या उनका कत्ल किया जा रहा है अथवा उनके मांस का रोजगार हो रहा है तो यह लोग उसका विरोध करते हैं और गोवंशों को बचाने के लिए प्रयास भी करते हैं। थाना क्षेत्र में गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने सिंगो से भरा हुआ ट्रक पकड़ा। जिसको रात्रि में ही पुलिस प्रशासन ने छोड़ दिया। गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसमें मांस भरा हुआ था। जिसके कारण वह उस ट्रक को पडक़र थाने तक लाए थे, लेकिन थाना अध्यक्ष ने उस ट्रक को सांठगांठ कर छोड़ दिया। गौरक्षक दल के कार्यकर्ता अजय चौहान का कहना है कि उन्होंने कई बार राजेपुर थाना अध्यक्ष से ट्रक खोलकर दिखाने को कहा, लेकिन राजेपुर थाना अध्यक्ष ने ट्रक खोलकर नहीं दिखाया। गौ रक्षक दल के सदस्य ने थाना अध्यक्ष की कार्य प्रणाली पर संदेह जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *