फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कमालुद्दीनपुर के प्रधान पति ने की अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने पदाधिकारियों के साथ कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। दी गई तरीर में दर्शाया कि ब्लाक राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीनपुर की प्रधान ऋतु पाठक के खिलाफ ग्राम पंचायत के 13 सदस्यों में से 7 सदस्यों ने ग्राम कमालुद्दीनपुर में बन रहे कूड़ा अवशिष्ट केंद्र में अनमितिताओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने के उपरांत अविश्वास प्रस्ताव के लिए हलफनामा तैयार कर रहे थे, उसी समय प्रधान पति सुधांशु पाठक ने अपने साथियों के साथ भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बुन्देलखण्ड कानपुर जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्यए, अजय कटियार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।