दोनों के शवों का एक साथ ढाईघाट पर किया गया दाह संस्कार
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव शम्भू नगला निवासी राजश्री उम्र 70 वर्षीय पत्नी रामवीर यादव की बीमारी के चलते मौत हो गई। उनका दाह संस्कार करने जा रहे रिश्तेदार धीरेन्द्र यादव उम्र 46 वर्षीय पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी शम्भू नगला थाना कायमगंज ढाईघाट थाना शमसाबाद ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे थे। जैसे ही ग्राम रिटौल थाना कायमगंज के निकट पहुंचे, तभी अचानक धीरेन्द्र को अटेक पड़ गया। आनन-फानन में ट्रैक्टर से उतारकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जायागया। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 जितेन्द्र कुमार ने धीरेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं राजश्री व धीरेन्द्र के शवों का दाह संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणो की चर्चा के अनुसार राजश्री की मौत होने पर सभी लेग ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर धीरेन्द्र सहित आदि लोग दाह संस्कार करने जारहे थे, तभी अचानक धीरेंद्र को अटेक पडऩे से उनकी मौत हो गई। फिर उसी ट्रैक्टर में दोनों के शवों को ले जाकर दाह संस्कार किया गया।