कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी अनीस पुत्र रणधीर सिंह ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया दिनांक 16.11.२०24 को समय करीब 10.30 बजे मेरे साथ मेरे भाई के साले विकास पुत्र अजीत सिंह, आकाश पुत्र अजीत सिंह निवासी तेरावास पोस्ट गंधिया थाना राजेपुर मेरे घर आए एवं मामूली विवाद जो की मेरी भाभी मोबाइल पर रील बनती थी उसका मैंने विरोध किया था। इसी वजह से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली है।