फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात जहानगंज क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सरकारी पानी टंकी से स्टार्टर व केवल चोरी कर ली। सूचना पर ग्राम प्रधान ने पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम पंचायत रूनी चुरसाई में बीती रात अज्ञात चोरों ने सरकारी पानी की टंकी से स्टार्टर व केबिल चोरी कर ली। जबकि पुलिस रात्रि गश्त करती रह गयी और चोर अपना काम करके चले गये। क्षेत्र में चोरी की घटनायें लगातार हो रही है, जिससे ग्रामीणों में दशहत का माहौल है। सूचना पर ग्राम प्रधान ने जांच पड़ताल की और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। प्रधान ने घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने कार्यवाही का भरोसा दिया है।