एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

अभियुक्त से एक अदद माथे का सोने का टीका और 18000 रुपये नगदी बरामद की

कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। थाना ठठिया व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम फतुआपुर व बस्ता में डकैती की घटना में वांछित 50,000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी / प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुलवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ के सहयोग से वांछित अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम फतुआपुर व बस्ता में अभियुक्त ने लूट की घटना का अंजाम दिया था। 4 सिंतबर को पंजीकृत मुकदमा में रवि पुत्र प्रदीप निवासी मनवा थाना अटरिया जिला सीतापुर वांछित चल रहा था। उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा 50,000 का पुरुस्कार घोषित किया गया था। थाना ठठिया पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप को ठठिया मण्डी अण्डर पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अदद माथे का टीका सोने का व 18,000 रूपये नगद बरामद हुए। पूर्व में उक्त अभियोग से सम्बन्धित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *