छात्रा को स्कार्पियों ने मारी टक्कर, मौत

मैनपुरी, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव ललूपुर निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा कोचिंग पढ़ने कोचिंग सेंटर पर गई थी। रोड क्रॉस करके कोचिंग सेंटर के सामने साइकिल खड़ी करके किताबें निकाल रही थी, तभी भोगांव से मैनपुरी की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक अपनी कार लेकर मौके से भाग गया। घायल छात्रा को लेकर परिवरीजन जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्स को ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ललूपुर निवासी राजीव राजपूत की 16 वर्षी पुत्री काजल राजपूत शुक्रवार को गांव के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गई थी। वह रोड क्रॉस करके कोचिंग सेंटर के सामने साइकिल खड़ी करके किताबें निकल रही थी। तभी भोगांव मैनपुरी मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने घायल छात्रा की जांच करके मृत घोषित कर दिया। छात्रा के मृत की खबर सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया की मृतक छात्रा इंटरमीडिएट की छात्र थी । वह गांव के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गई थी तभी उसके साथ सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *