नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सवारी बनकर चढ़े आरोपीगणों ने गाली-गलौज व मारपीट कर 15000 रुपये छीन लिये। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव जिरखापुर निवासी हिम्मत सिंह पुत्र सुरेश चंद्र ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार को समय लगभग 11.30 बजे अपना टेंपो लेकर फर्रुखाबाद सवारी लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के कलुआपुर सानी के पास बने छायागृह के पास टेंपो रोकने का इशारा किया, तो पीडि़त के बताए अनुसार उसने सवारी समझकर टेंपो को रोका, तभी आरोपीगण पीडि़त के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान पीडि़त के बताए अनुसार उसकी जेब में रखे टेंपो की किस्त जमा करने के लिए 15000/- रुपये भी आरोपियों ने छीन लिए। तब पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को सुरजीत पुत्र रामआसरे निवासी गंगलऊ थाना नवाबगंज तथा उनके चार-पांच अज्ञात साथियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़त को मामले की जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।