कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज अहिराना गांव निवासी पहलवान पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका छोटा बेटा मंगलवार को बकरी चराने के लिए लेकर गया था। रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने बकरी छीन ली और मोटरसाइकिल से लेकर चले गए। बेटे ने अपने घर जाकर शिकायत की। जिस पर घरवालों ने खोजबीन की, तो पता चला कि कमालगंज के निवासी नवाब कुरैशी ने चोरी की बकरी खरीदी है, जो कि तीन अज्ञात लोगों ने बेंची है। पीडि़त ने कमालगंज थाने में आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने नवाब कुरैशी को थाने में बुला लिया तथा चोरी करके ले जाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने चोरी की गई हुई बकरी मलिक को दे दी।