फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस ने अभियुक्त को एक तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद अंजू पुत्र स्व0 बन्नू निवासी साहबजादगान चौकी बजरिया थाना मऊदरवाजा को ०1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 310/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से 2 तमंचे 12 बोर व ६१ कारतूस अलग-अलग बोर के बरामद हुए। इस दौरान उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कश्यप, आरक्षी रिंकू चाहर, आरक्षी सुमित कुमार, आरक्षी गौरव, आरक्षी अंकुश देशवाल आदि मौजूद रहे।