फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घायल युवती सावित्री कई दिनों से कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भटक रही है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुबेरपुर निवासी स्वर्गीय गंगाराम जाटव की पुत्री सावित्री गुरुवार को भतीजी सोनी के साथ एसपी आलोक प्रियदर्शी से मिली। सावित्री ने आज पुन: शिकायती पत्र देकर एसपी को अवगत कराया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अभी तक मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, बल्कि महिला सिपाही सीमा चुपचाप बैठने की बात कहकर धमका रही है कि तुम्हें मारपीट कर जेल में डाल देंगे। सावित्री ने बताया कि मैं 24 अगस्त की रात 8 बजे घर में दो भतीजियों के साथ बात कर रही थी। उसी समय पड़ोसी मदारीलाल जाटव के पुत्र प्रेमपाल एवं मुकेश टकोरा व डंडा लेकर घर में घुसे। प्रेमलाल ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तू मेरी बात नहीं मानती। प्रेमलाल ने पिटाई कर और दांतों से हाथ में तीन जगह काट लिया। जाते समय प्रेमलाल सावित्री एवं उसकी भाभी का मोबाइल फोन उठा ले गया। सावित्री ने बताया कि प्रेमलाल आते-जाते पीछा करता है। मुझे आशंका है कि वह मुझे जान से भी मार सकता है। इससे पहले मैं पुलिस अधीक्षक से २५ अगस्त को मिल चुकी हूँ। एसपी ने थाने जाने को कहा था। दूसरे दिन सिपाही सीमा चिकित्सा परीक्षण करने के लिए कायमगंज अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने काटे गए घाव को देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिय, लेकिन सीमा मुझे लेकर लोहिया अस्पताल नहीं गई। सावित्री ने बताया कि मेरे मां-बाप की मौत हो चुकी है। रक्षाबंधन पर मायके आई थी। मुकेश छेडख़ानी के मामले में बंद रह चुका है। भय के कारण मैं फर्रुखाबाद रिश्तेदारी में रुकी हूँ।