लूट की घटना को अंजाम देने बाला बाइकर्स गैंग का शातिर गिरफ्तार

पत्रकार और शिक्षक सहित तीन लूट की घटनाओं का एसपी ने किया खुलासा

कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। लूट की घटना को अंजाम देने बाले बाईकर्स गैंग लुटेरों का पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा जितेंद्र प्रताप सिंह व गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांर्गत लूट की घटना को अंजाम देने बाले शातिर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बीते 8 नवंबर को तीन लूट, छिनैती की घटना थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत हुई थी। जिस संबंध में थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज में तीन अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी ने पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा को सुजान सराय मोड पर अलीनगर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने सैंकी पुत्र राजकपूर व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बुद्धा पुर्वा बलनपुर के उक्त घटनाओं में लूटे गए। मोबाइल ब्लूटूथ अभियुक्त के पास से बरामद हुआ है। तलाशी में इसके पास से जेवर भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। एसपी ने थाना तिर्वा व गुरसहायगंज की संयुक्त टीम को उक्त घटना के सफल अनावरण करने पर 10,000 का नगद पुरस्कार दिया।

अभियुक्त के पास बरामदगी का विवरण
एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाइल फोन रेडमी, एक अदद मोबाइल वीवो, एक अदद ब्लुटूथ, दो मोबाइल कीपैड, नगद 27620 रूपए, एक अदद अदद जंजीर, एक अदद अंगूठी, एक अदद बेसर, दो अंगूठी लेडीज, 04 जोडी टॉप्स, एक जोडी झाला, 01 जोडी झुमकी, 01 अदद हार मटर माला तीन ठप्पा, 01 अदद नथिया पीली धातु, 01 जोडी पाजेव, 03 जोडी पायल, 01 अदद कमर पेटी, 01 अदद चोटी, 01 जोडी हथफूल, 5 जोडी बिछुआ, 01 अदद छड़, 01 अदद ईंट सफेद धातु, 01 अदद मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *