मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित परचून की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद से करीब १०० मीटर की दूरी पर अवधेश की किराना स्टोर की थोक एवं फुटकर दुकान है। सोमवार को दुकान मालिक अवधेश कुमार अपनी दुकान बंद करके अपने गांव लखरौआ चले गए थे। कल मंगलवार को सप्ताहिक बाजार बन्दी के कारण दुकान बंद थी। बुधवार सुबह 10 बजे जब अवधेश ने अपनी दुकान खोली, तो समान बिखरा हुआ पाया और दुकान के अंदर पीछे की तरफ से रोशनी भी आ रही थी। अवधेश ने जब दुकान के पीछे जाकर देखा, तो लेंटर के ठीक नीचे नकब लगा था। जहाँ से चोरों ने किराने का सामान चोरी किया। चोरों ने कुछ नीचे भी नकब लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पिछली साल बगल में स्थित संतोष शाक्य निवासी अम्बेडकर नगर की मोबाइल की दुकान में भी पीछे से नकब लगाकर चोरी हुई थी। किराना स्टोर मालिक अवधेश ने बताया कि दुकान से मसाले, हींग के पैकेट, घी के पैकेट आदि समान चोरी हुआ है। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।