इमादपुर हीरामन में मृतकों के शव पहुंचते ही मचा हाहाकार

परिजनों ने एक साथ अपने खेत में शवों का किया दाह संस्कार
संकिसा, समृद्धि न्यूज। रविवार सुबह थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव इमादपुर हीरामन निवासी युवक विवेक चौहान पुत्र हरेन्द्र सिंह चौहान व हरेन्द्र सिंह चौहान के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह चौहान का पुत्र कौशल चौहान तथा इनके दोस्त जनपद मैनपुरी थाना विछवां के बोधनगर निवासी अमित पुत्र ग्रीश चन्द्र गुडग़ांव से एक कार में सवार होकर तीनों युवक बरेली स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में सम्मिलित होने आ रहे थे, तभी उनकी कार थाना फरीदपुर के ग्राम खलपुर में अधूरे बने रामगंगा नदी के पुल से नीचे रेत में गिर गई थी। जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को तीनों शव सौंप दिए थे। विवेक चौहान व कौशल चौहान के शव देर रात गांव इमादपुर हीरामन पहुंचे तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। अमित का शव उनके परिजन अपने निवास स्थान पर ले गए। मृतक तीनों युवक गुडग़ांव स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत थे। कौशल चौहान के परिवार के ही राजेश चौहान अपने पैतृक गांव इमादपुर हीरामन में ही रहते हैं। राजेश चौहान ने अपनी पुत्री सृष्टि का विवाह कार्यक्रम बरेली स्थित एक गेस्टहाउस में रखा था। राजेश चौहान की पुत्री सृष्टि की बरेली स्थित एक गेस्टहाउस में बीते रविवार को बारात आनी थी। विवेक चौहान, कौशल चौहान व दोस्त अमित इसी विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने गुडग़ांव से बरेली आ रहे थे कि तभी यह घटना घटित हो गई थी। करीब एक माह पूर्व विवेक व कौशल अपने पैतृक गांव आए थे फिर वापस गुडग़ांव चले गए। मृतक विवेक की पत्नी सपना, एक पुत्री अनवी व एक पुत्र अनव है। माता लक्ष्मी की पूर्व में मौत हो चुकी है। विवेक अपने भाई मोहित चौहान से छोटे थे। दूसरे मृतक कौशल की पत्नी सानू चौहान, एक माह का पुत्र व माता लता कुमारी हैं। कौशल अपने भाई रोहित चौहान, विजय कुमार चौहान से छोटे व गुलशन चौहान से बड़े थे। सोमवार सुबह परिजनों ने विवेक व कौशल दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार एक साथ अपने खेत में कर दिया गया। मौके पर आसपास के ग्रामीणों एवं रिस्तेदार आदि तमाम लोग मौजूद रहे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *