नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का काफी आतंक है। पुलिस गश्त के बाद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बीते दिनों ही चोर थाना क्षेत्र के गांव भगौरा के सचिवालय से कंप्यूटर, इन्वर्टर, बैटरा चोरी कर ले गए थे। जिसका पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई थी कि उससे पहले ही चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीती रात मंझना मार्केट में स्थित दो दुकानों को निशाना बनाकर नकदी सहित सामान पार कर दिया। सुबह जब जानकारी दुकानदारों को लगी, तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। बताते चलें कि नवाबगंज निवासी अतुल मिश्रा मंझना बाजार में कबाड़ की दुकान किए हुए हैं। बीती शनिवार की रात दुकान के पीछे से ताला तोडक़र चोर दुकान के अंदर दाखिल हो गए और दुकान में तांबा, पीतल सहित नकदी पार कर दी। साथ ही पड़ोस में डॉ0 तरुण की भी दुकान से गोलक में रखी नकदी सहित पूजास्थल में पर रखे चांदी के सिक्के भी ले गए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया की पूर्व में भी कई चोरियां हो चुकी हैं। जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जबकि मुख्य बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर दो होमगार्ड की तैनाती है। जिसके बाद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। चोरी की सूचना पर पहुंचे हल्का इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।