अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले की बीकापुर पुलिस ने अवैध धर्मान्तरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने लोगो को इकट्ठा कर और उन्हें बरगलाकर अवैध धर्मान्तरण कराने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बीकापुर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में लोगो को इकट्ठा कर और उन्हें बरगलाकर उनका अवैध धर्मान्तरण कराया जा रहा है।इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर निरीक्षण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोती लाल पासवान,दिलीप कुमार तथा मीरा शामिल है जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।