विरोध करने पर भांजी समेत दो महिलाओं को पीटा, ससुर के भी आयीं चोटें
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। भांजी के ट्रैक्टर पर अपना हक जताकर छीन लिया। साथ में परचून की दुकान से लगभग चार लाख रुपए का सामान जबरिया समेटकर फरार हो गये। वहीं विरोध करने पर गर्भवती भांजी सहित 2 महिलाओं एवं विकलांग ससुर के चोटें आयी हैं। घटना के संबंध में जब पीडि़त थाने में शिकायत करने गया, तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी हजरत पुत्र हलीम शेख ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि मेरी बहू के मामू डाक्टर निजामुद्दीन ने नया ट्रैक्टर निकालने के लिए मेरी बहू से पुराने ट्रैक्टर के कागज एवं ट्रैक्टर मांगा। कागज ना देने पर मारपीट की। जिसमें मेरी बहू जो चार माह की गर्भवती है उसके चोटें आयी हैं। बचाने आयी सास मुन्नी देवी व पति हजरत एवं विकलांग ससुर हलीम शेख को भी लाडी-डंडों एवं धारदार हथियारों से घायल किया एवं घर पर चल रही परचून की दुकान को अपने अज्ञात साथियों सहित सारा सामान ट्रैक्टर में भरवा लिया और मौके से फरार हो गए। शिकायत करने गए हजरत पुत्र हलीम शेख को पुलिस ने थाने में बैठा लिया एवं शिकायत भी दर्ज नहीं की।