चोरी बढऩे के साथ ही चोरी की घटनाओं में इजाफा

एक घर को निशाना बनाते हुए जेवरात किये पार
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। एक मकान का ताला तोडक़र चोर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। घटना की सूचना कोतवली पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची डायल ११२ पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव मददूपुर निवासी धीरेन्द्र पुत्र रामरतन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरे दो मकान है जिसमें से एक मकान का निर्माण लगभग 15 दिन से हो रहा था। मैंने कुछ दिन पूर्व केले व धान बेचे थे। जिसके लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये मेरे पुराने मकान की अलमारी में रखे थे तथा उसमे जेवर, दो सोने की चैन, एक सोने का हार, सोने के झाले, पाँच अंगूठी सहित अन्य जेवरात रखे थे। मेरे नये मकान का लेन्टर पड़ा था। जब मंै दिनांक 22.11.2024 को सुबह लगभग 6 बजे अपने पुराने मकान में गया, तो मकान के गेट का ताला टूटा देखा। जिसे देखकर मैं परेशान हो गया और अन्दर जाकर देखा तो अलमारी का लाँक खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह सब देख मैंने डायल 112 नम्बर पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी। जिस पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *