शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जहर खायी युवती को एक युवक सीएचसी लेकर पहुंचा। उसने चिकित्सकों को जहर खाने की जानकारी दी। इसके बाद युवक सीएचसी से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नवाबगंज के मोहल्ला बरतल निवासी अजय पाल की 30 वर्षीय पुत्री सुरभि जिसे अचेतावस्था में एक युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लेकर पहुंचा। युवक ने डॉक्टर को महिला द्वारा जहर खाने की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया। गम्भीर अवस्था में महिला का डॉक्टर अलीम अंसारी ने परीक्षण किया। परिक्षणोपरंत उन्होंने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित गंगवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी। सूचना पर भाई शीतल, राजीव, संजीव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कायमगंज के नायब तहसीलदार अनवर हुसैन मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष अमित गंगवार ने बताया डॉक्टर की सूचना पर शव को कब्जे में लिया है और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।