फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत ग्राम नगला पजाबा निवासी शिवांग उर्फ संजू पुत्र शिवनाथ उम्र २६ वर्ष मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीती शाम करीब ६ बजे उसे छत के कुंडे में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पिता शिवनाथ ने शिवांग को फांसी पर लटका देखा, तो उन्होंने आनन-फानन में उतारकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल युवक ने फांसी क्यों लगायी, परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकार पोस्टमर्टम कराया।