मृतक के दाहिने हाथ में दामिनी नाम लिखा है
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद क्षेत्र बार्डर रोहिला पर अंडरपास क्रॉसिंग पोल संख्या 13/206 पर सुबह दिल्ली से वापस आने वाली कालिंद्री ट्रेन से अज्ञात युवक की कटकर मौत हो गई। जब सुबह ग्रामीण शौचक्रिया के निकले तो उन्हेोंने एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली के दरोगा सूर्य प्रकाश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना जीआरपी रेलवे पुलिस मैनपुरी को दी। सूचना पाकर रेलवे पुलिस के दरोगा दिनेश कुमार राणा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराने की प्रयास किया। जीआरपी दरोगा दिनेश कुमार राणा ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के दाहिने हाथ पर दामिनी लिखा हुआ है। पुलिस आसपास क्षेत्र में शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।