प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर बने रैली के संयोजक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 67वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर गुरुवार को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोस्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह द्वारा शुभारम्भ होगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह के अलावा क्रीड़ा रैली के संयोजक एमआईसी स्कूल के ले0 प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर व रखा बालिका इंटर कालेज की सह संयोजिका डा0 नीतू मसीह एवं आरपी इंटर कालेज के सह संयोजक प्रधानाचार्य कैप्टन बलविन्दर सिंह की देखरेख में होगी। विद्यालय के संरक्षक व प्रबंधक चेयरमैन वत्सला अग्रवाल मौजूद रहेगीं। संयोजक प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर ने बताया कि जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 3, 4 व 5 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। जिसमें 21 व्यायाम शिक्षक निर्णायक मण्डल में रखे गये है। जो आरती यादव, देवेन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, केशव कुमार गंगवार, सुनील कुमार पाल, राहुल यादव, तुषार चौधरी, अनुराग पटेल, धनजय कुमार सिंह, अभिषेक अवस्थी, सुब्रत शाक्य, सतेन्द्र सिंह, शुभम मौर्य, धनश्याम बिंद, रितु मिश्रा, नेहा भारद्वाज, रजनीश शिवा, देवेश यादव, कुलदीप सिंह, प्रशुभ गुप्ता, एजाज अहमद सिद्दीकी निभायेगें। प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य रखा बालिका इंटर कालेज डा0 नीतू मसीह, राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत, कनोडिया बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी, एनएकेपी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य इंदु मिश्रा प्रतियोगिता में मौजूद रहेगी। संचालन प्रवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी व डा0 यशवंत सिंह करेंगे। लेखा विभाग की जिम्मेदारी प्रवक्ता अमिताभ सिंह, संजीव कुमार, हरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव चौहान देखेगें। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, संतोष दुबे, सतेन्द्र सिंह को दी गई है।