अभय सिंह, मयंक, अयांश, आराध्या, सूरज कुमार ने जीते गोल्ड मेडल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मुख्य अतिथि वैभव व गुंजा जैन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बद्री विशाल महाविद्यालय की प्रोफेसर जयश्री मिश्रा व प्रबंधक विनोद दुबे, सुरेन्द्र पाण्डेय व उदय, जयप्रकाश सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ताईक्वांडो सचिव कोच अजय प्रताप की देखरेख में दो दिवसीय प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। अभिभावकों ने भी पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विजेता खिलाड़ी, कोच एवं रेफरी व वॉलंटियरों को अध्यक्ष रजनी सरीन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में गोल्ड मेडल अभय सिंह, मयंक, अयांश, आराध्या, सूरज कुमार ने प्राप्त किये। सिल्वर मेेडल श्रुति, सान्वी, अक्षिता, कृष्णा, प्रियंका, निधि ने जीता। ब्रांज मेडल जसमीन, वंशिका जैन, प्रांशु कुमार, मान्वी गुप्ता, सुमन ने प्राप्त किया। वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार सचिव अजय प्रताप सिंह ने ज्ञापित किया।