फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांड़ों प्रतियोगिता का आयोजन जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबडग़ांव बलिया में सम्पन्न हुई। जनपद के ताइक्वांड़ो खिलाड़ी सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के छात्र फैज खान ने अंडर-19 बालक 78 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। फैज के पिता राशिद मोहम्मद खान ने बताया कि मेरा बेटा कक्षा 12 का छात्र है, जो सीपी विद्या निकेतन कायमगंज में पढ़ रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उसका चयन हुआ था। जिसमें फैज ने गोल्ड मैडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। ताइक्वांड़ो कोच अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोहम्मद फैज होनहार विद्यार्थी है। उनकी इस उपलब्धि से जनपद का मान बढ़ा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने फैज को जीत पर बधाई दी।