फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की प्रीमियर लीग एंड यूथ कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जनपद के पुष्कर भारद्वाज ने प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अलग-अलग राज्यों से आये खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप व भारत शर्मा ने प्रतियोगिता सम्पन्न करायी। पुष्कर भारद्वाज ने दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कुमिती में सिल्वर और कटा में ब्राउन मेडल प्राप्त किया। नेशनल सोतोकान के सचिव पारस भारद्वाज ने बधाई दी और उन्होंने कहा कि नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल जीतना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इसी तरह खेलते रहो आगे चलकर गोल्ड मेडल भी जीतोगे। मोनिक यादव के अलावा क्रीड़ा प्रभारी संजीव कटियार, संरक्षक ठा0 सर्वेन्द्र सिंह, सोनू ठाकुर, सतीश तिवारी, सुमन राठौर, पप्पी गुप्ता, लाल जी सक्सेना ने बधाई दी।