फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्रीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य डा0 महेश चन्द्र गंगवार ने 3 हजार मीटर दौड़ का शुभारम्भ किया। निर्णायक मण्डल में सब जूनियर, सीनियर बालक, बालिका के धैर्य व साहस को शिक्षकों ने निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से निर्णय लिया। जैवलिंग बालक सीनियर वर्ग में मालदीप प्रथम, शेखर द्वितीय, आलोक तृतीय रहे। जैवलिंग बालिका वर्ग सीनियर में खुशी प्रथम, शिखा द्वितीय, गीता राजपूत तृतीय रही। 3 हजार मीटर बालक सीनियर वर्ग दौड़ में पुष्पेन्द्र प्रथम, अमित द्वितीय, प्रशांत दुबे तृतीय रहे। 3 हजार मीटर बालिका सीनियर वर्ग दौड़ में रिशु पाण्डेय, दीपांशु द्वितीय, ज्ञायत्री तृतीय रही। 200 मीटर बालक सीनियर वर्ग में दीपक शाक्य प्रथम, सचिन द्वितीय, अंशू यादव तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका सीनियर वर्ग दौड़ में रुखसार प्रथम, प्रतिका मिश्रा द्वितीय, खुशी तृतीय रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में आलोक प्रथम, बादल द्वितीय रहे। ऊंची कूद बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, अजूबी द्वितीय, रुखसार तृतीय रही। 200 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मीपाल प्रथम, खुशी द्वितीय, सेजल तृतीय रही। ऊंची कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में गौरी पाल प्रथम, आंचल द्वितीय, सिमरन यादव तृतीय रही। इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, सह संयोजक प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रमोद चन्द्र गंगवार, ओमपाल सिंह रघुवंशी, राजेश निराला, त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा मौजूद रहे। लेखा मण्डल में अविलाश कुमार शंखवार, डा0 बृजमोहन, अखिलेश कुमार पाण्डेय, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीष पाण्डेय, डा0 संजीव कुमार त्रिवेदी ने भूमिका निभाई। संचालन पवन कुमार ने किया। निर्णायक मण्डल में अतुल दास, केशव गंगवार, देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, राहुल यादव, सुनील पाल, शुभम मौर्य, अभिषेक अवस्थी, अर्जुन प्रताप सिंह, एजाज सिद्दीकी, रजनीश शिवा, सुब्रत शाक्य, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र चौहान, इंद्रा राठौर, दीपावली कुमार ने भूमिका निभाई।