क्षेत्रीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स जोन प्रतियोगिता का फतेहगढ़ पुलिस ग्राउंड में शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। एनएकेपी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एएसपी व संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, सह संयोजक संतोष त्रिपाठी ने मार्च पास्ट में भाग लिया। अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता के निर्णायकों में केशव गंगवार, अर्जुन प्रताप सिंह, राहुल यादव, देवेन्द्र कुमार, सुब्रत शाक्य, सुनील पाल, शुभम मौर्या, इंजाज अहमद, कुलदीप सिंह, जयदीप सिंह, रंजीत सिंह ने कैप लगाकर स्वागत किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लेखा विभाग में अमिताभ शंखवार, डा0 बृजमोहन, अखिलेश कुमार पाण्डेय, पुष्पेन्द्र शर्मा, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीश पाठक रहे। मुख्य अतिथि के समक्ष 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ सम्पन्न हुई। प्रथम स्थान पर विक्रम, द्वितीय स्थान पर साकेत, तृतीय स्थान पर प्रशांत रहे। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में मोनी प्रथम, दामिनी द्वितीय, शिवांगिकी तृतीय रही। गोला फेंक सीनियर वर्ग बालिका वर्ग में गीता राजपूत प्रथम, कोमल द्वितीय, राखी तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक सीनियर बालिका वर्ग में गीता राजपूत प्रथम, राखी द्वितीय, रुखसार तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम स्थान पाया। बबली द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर रुखसार रही। गोला फेंक सब जूनियर बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, तनिष्का पाल द्वितीय, सृष्टि राजपूत तृतीय रही। गोला फेंक जूनियर बालिका वर्ग में रैनिश प्रथम, रागिनी द्वितीय, आयशा ने तृतीय स्थान पाया। लम्बी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में कोयल प्रथम स्थान, सेजल द्वितीय स्थान, सृष्टि राजपूत ने तृतीय स्थान पाया। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ में अमित कुमार ने बाजी मारी। पुष्पेन्द्र द्वितीय स्थान पर रहे। अविकांत तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग में शांतनु प्रथम, निखिल द्वितीय, सौरव कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में शुभ प्रथम, अंकुर द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक जूनियर बालिका वर्ग में रैनिश प्रथम, रागिनी द्वितीय, अनुष्का श्रीवास्तव तृतीय रही। इस मौके पर राजेश निराला, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, मण्डलीय अध्यक्ष महिपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, प्रमोद गंगवार, करुणेन्द्र सिंह, विनित चौहान, रामलडै़ते, आशीष सिंह, शिवओम द्विवेदी, हरिप्रकाश मिश्रा, रामविलास, सुनील कुमार, अनिल सिंह, नवाब सिंह, राकेश गुप्ता, रजिन्द्र कुशवाहा, शिव कुमार, डा0 राजवीर यादव, देवेन्द्र पाठक, निशांत यादव, मनोज कुमार, डा0 समरेन्द्र शुक्ला, नितिन यादव, राजवीर राठौर, जयवीर सिंह, सरिता शर्मा, नेमा देवी, दिलीप सिंह, संजय कुमार गिरी, करन पाल सिंह, अनिल कुमार प्रशांत कुमार, सुधेश झा, सूर्यप्रकाश शुक्ल, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *