समकेतिक शिक्षा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समकेतिक शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिशन कम्पाउड स्थित मैदान पर सम्पन्न हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ १०० मीटर दौड़ में जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में बढ़पुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज एवं नगर क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में व्यायाम शिक्षक कुलदीप यादव, अंकित यादव, शैलेन्द्र कनौजिया, सपना यादव, अभिषेक पाल ने सम्पन्न करायी। समापन अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी बढ़पुर सुरेश चन्द्र पाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था शिक्षक अजय कुशवाहा, जानकी प्रसाद, समवीर, ज्ञानसिंह, अखिलेश, अमित कुमार, रुचि राठौर, सरिता मिश्रा ने करायी। इस अवसर पर निष्कर्ष कटियार, अनुज वर्मा, उत्कर्ष यादव, लक्ष्मी वर्मा, डीजी कनौजिया, सरोज यादव, प्रीती सेंगर, रुचि आदि लोग मौजूद रहे। 100 मीटर दौड़ में अंशिका सक्सेना प्रथम, दिव्या द्वितीय, शिवा तृतीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कृष प्रथम, सचित द्वितीय, अभी राठौर तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में बादल प्रथम, अंशिका द्वितीय, मनु तृतीय रही। कुर्सी दौड़ जूनियर में अभिनंदन प्रथम, अंश द्वितीय, श्वेता पाल तृतीय रही। रस्साकसी में सत्यम व मोहम्मद यासिर, आफताब, वरुण विजेता रहे। जूनियर वर्ग में पलक दीक्षित, अंजली, चंचला, रमा विजेता रही। सुलेख प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवा शर्मा द्वितीय तय्यवा तृतीय रही। गणित प्रतियोगिता में सागर पाल प्रथम, हर्षित द्वितीय, अभियंत्र तृतीय रहे। कला प्रतियोगिता में आनंद प्रथम, गायत्री द्वितीय, रुपेश तृतीय रहे। संस्कृति प्रतियोगिता में इलमा प्रथम, अभय मिश्रा द्वितीय, निधि तृतीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *