फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कायमगंज में खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचन्द्र के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्राओं ने अपने सदन के अनुसार प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस विजेता, ब्लू हाउस उपविजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में यलो हाउस विजेता रहा। रेड हाउस उपविजेता रहा। गोला फेंक प्रतियोगिता में जिज्ञासा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व राशि ने द्वितीय स्थान पाया। दौड़ प्रतियोगिता में गोपी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रिचा ने द्वितीय स्थान एवं वंदना तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का सफलता पूर्ण आयोजन विद्यालय के स्टाफ द्वारा हुआ। निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षा अध्यापक सचिन अवस्थी ने निभाई। खेलकूद की व्यवस्था प्रभारी वार्डेन रेचन कटियार ने देखी।