अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयुष स्वास्थ्य विभाग अमृतपुर द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा स्वास्थ्य बाढ़ राहत शिविर का आयोजन बलीपट्टी रानीगांव में किया गया। जिसमें कुल 55 रोगियों को चिकित्सीय परामर्श के साथ आवश्यक जाँच की गई व औषधियों का वितरण किया गया। जिसमें 10 पुरुष तथा 23 महिलाएं तथा 22 बच्चों थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर दवाइयां वितरित की जा रहीं हैं। जिसके अंतर्गत कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शैफाली भदौरिया द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवाइओं का वितरण किया गया। योग प्रशिक्षक रंजीत यादव द्वारा उनका भरपूर सहयोग किया गया। लोगों को अधिक से अधिक आयुर्वेदिक के प्रति जागरूक भी किया गया। योग प्रशिक्षक रंजीत यादव ने योग से होने वाले लाभों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।