एक दिवसीय दिव्यांग कैंप का हुआ आयोजन

कैंप में 32 लोगों का डाटा किया गया फीड
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कमालगंज में आज कैंप लगाकर दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें विभिन्न गांव से आए दिव्यांग बच्चों का डाटा फीड किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर दिव्यांगों बच्चों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड लेकर सैकड़ों दिव्यांग बच्चे पहुंचे, लेकिन आधार कार्ड में कुछ न कुछ कमी के चलते कई दिव्यांगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जबकि ३२ दिव्यांग बच्चों का ही पंजीकरण हो सका। जिला अस्पताल से मेडिकल टीम ना आने के कारण बच्चों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए। जिसके चलते सभी बच्चों को सोमवार को जिला अस्पताल प्रमाण पत्र लेने के लिए जाना पड़ेगा। बताते चले आपको की जीरो से 14 साल तक के बच्चों का इस कैंप में पंजीकरण होना था, लेकिन जीरो से 5 साल बच्चों तक का आधार कार्ड नहीं बना था। जिसके कारण 6 से 14 साल तक के बच्चों का पंजीकरण किया गया। वहीं डॉक्टर मानसिंह ने बताया लगभग 12 बच्चे अर्थो के आए हैं जिनकी संख्या सबसे ज्यादा है तथा कुछ बच्चे आंख, कान के अलावा मंदबुद्धि आदि के कई बच्चे भी आए। इस मौक पर दिव्यांग विभाग से सर्वेश कुमार, कनिष्ठ सहायक डॉक्टर मानसिंह, शिक्षा विभाग से अमित कुमार, अखिलेश कुमार, बृजेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *