कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आये मरीजों को नि:शुल्क दवायें वितरित की गयीं। साथ ही कई लोगों को परामर्श दिया।
कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने पहुंचे। डायरिया जैसे संक्रामक बीमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य ने फ्री मेडिकल चेकअप किया। जहाँ शिविर में पहुंचने वाले लोगों को चिकित्सकों की ओर से न सिर्फ मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दी गई, बक्कि स्वास्थ्य जाँच के बाद मुफ्त मे दवाईयाँ भी बांटी गयीं। सैकड़ों लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर में मौजूद चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य, डॉ0 जितेन्द्र, डॉ0 मधू अग्रवाल, डा0 अमरेश कुमार डा0 अमित कुमार, आयुषमान मित्र अनुराग सहित चिकित्सकों ने बारी बारी से लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं सुनीं। नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य जाँच के बाद दवाइयां दी गईं। वहीं इससे पहले फीता काटकर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने स्वास्थ्य सेवा शिविर का उद्घाटन किया। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का औक्षक निरीक्षण किया तथा मरीजों को फल वितरण किये।