कायमगंज, समृद्धि न्यूज। समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 220 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरित की गईं। गम्भीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार नगर के सटे ग्राम घसिया चिलौली में मुन्ना सक्सेना के आहाते में सी0पी0 मल्टी स्पेशिलिटी का कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। डॉ0 शिवम त्रिपाठी ने गॉव में चल रहे बुखार, निमोनिया के मरीजों का उपचार किया। कुछ मरीजो को अस्पताल रेफर किया गया। शिविर मे खॉसी, जुखाम, हड्डी, वी0पी0, सुगर के गम्भीर मरीजों का अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर मूंगल पाण्डेय द्वारा उपचार किया गया। कैम्प के मरीजों को विशेष छूट प्रदान की जाती है। कैम्प में ग्राम अलियापुर, नोनियमगंज, मेंहदीबाग के मरीजो की काफी भीड़ रही। शिविर में गौरव सक्सेना, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, शिवम राठौर, विमला सहित लोगों का पूरे समय योगदान रहा।