कायमगंज, समृद्धि न्यूज। श्री कोतवालेश्वर हनुमानजी सेवा ट्रस्ट कोतवाली कायमगंज के तत्वाधान में आज गरीबों व मजदूरों महिलाओं, बच्चों व पुरूषों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। जिसमें ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, अशोक गंगवार, कन्हैया लाल, मन्दिर महंत संगम शाक्य, गुरुदेव टेलर, बबलू राठौर, चन्द्र प्रकाश राठौर, सत्यम कोहली, आशु चतुर्वेदी, विवेक शर्मा व ट्रस्ट की महिला सदस्य शुभी रस्तोगी, सुलेखा चतुर्वेदी एवं किरण शर्मा आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। सर्दी में गर्म कपड़े पाकर महिला, पुरुष एवं बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रजनेश दीक्षित, वीरेंद्र गंगवार के भट्टे के सैकड़ों मजदूर कपड़े पाकर खुश नजर आ आये। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने जितेन्द्र रस्तोगी, अशोक गंगवार, कन्हैयालाल, चंद्रप्रकाश राठौर, संगम शाक्य, बबलू राठौर को माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने इस नेक कार्य के लिए बहुत ही भूरि-भूरि प्रशंसा की। ट्रस्ट उपाध्यक्ष जितेन्द्र ने बताया कि कपड़े व खाने पीने के वितरण की सेवा आगे भी चलती रहेगी।