नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय के खंड शिक्षा कार्यालय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना उपकरण मापन तथा परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें समेकित शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को 6 से 14 वर्ष के विशिष्ट अध्यनरत बच्चों को उपकरण मुहैया कराने के लिए सरकार वचनबद्ध है। जिसमें एल्मिको मेजरमेंट के जरिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान मोहम्मदाबाद विकासखंड के 152 बच्चे तथा नवाबगंज विकास खंड के 103 बच्चे उपकरण देने के लिए विशिष्ट दिव्यांग पाए गए। जिनका रजिस्ट्रेशन कराकर जल्द से जल्द उनको उपकरण मुहैया कराने की बात बताई गई। इसमें शारीरिक व दैवीय दिव्यांग कई तरह के दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए। नवाबगंज खंड शिक्षा कार्यालय पर 120 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिय। जिसमें 110 बच्चे उपकरण के लिए चयनित किए गए। जिसमें 6 दिसंबर को मोहम्मदाबाद तथा 5 दिसंबर को बीआरसी कार्यालय नवाबगंज पर उपकरण का वितरण किया जाएगा। एल्मिको की टीम में अमित कुमार, ऑर्थो आनंद कुमार, सरवन कुमार, रवि कुमार सहित विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।