शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र्र फैजबाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टर कल्पना कटियार द्वारा मरीजों को देखा गया और मरीजों को परामर्श दिया गया। डाक्टर कल्पना कटियार द्वारा मरीजों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी तथा उनसे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।
फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत ने मरीजों को दवाइयां दीं और इंजेक्शन देकर दवाइयों के सेवन करने के बारे में जानकारी दी। एएनएम नीलम, एएनएम भावना द्वारा महिला लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में भलीभांति जानकारी दी गई। एलटी अलका द्वारा मरीजों का टेस्ट किया गया। मरीजों की मानें तो उप स्वाथ्य केंद्र फैजबाग में मरीजों को दवाइयां, बीमारी के हिसाब से पूछताछ व टेस्ट कर दी जाती हैं। डॉक्टर कल्पना कटियार ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि हमारे यहां आने वाले सभी मरीजों को हमारी टीम अच्छी से अच्छी सुविधा दे। यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मरीजों को बरसात के मौसम के चलते होने वाली बीमारियों प्रति जागरुक किया गया और उनसे बचने के उपाय भी बताए गये। मेले में आने वाले मरीजों की संख्या 39 रही। जिसमें 12 की जांच की गई। जिसमें 10 डायबिटीज, 02 मलेरिया निगेटिव निकले। बाकी खांसी, जुखाम, बुखार, दाद खाज खुजली के देखे गए और दवाइयां दी गई। इस मौके पर डाक्टर कल्पना कटियार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत, एएनएम नीलम, एएनएम भावना, एलटी अलका, राजेश कुमार वार्डवाय मौजूद रहे।