अभाविप ने अवैध कोचिंग व मानक विहीन इंटर कालेज के विरोध में सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में अवैध कोचिंग संस्थान एवं मानक विहीन इंटर कॉलेज के विरोध में धरना देकर ज्ञापन दिया।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना ने कहा की यदि जिले में इसी प्रकार से अवैध कोचिंग सेंटर व मानक विहीन विद्यालय चलते रहेंगे, तो वो दिन दूर नहीं जब शिक्षा की गुणवत्ता में कमी होगी। प्रान्त सह मंत्री पलक तिवारी ने कहा की आज देश भर में नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोचिंग संस्थानों व विद्यालयों में छुट्टी के समय महिला पुलिस की तैनाती हो। विभाग संयोजक शिवम कुशवाहा ने कहा की जिले भर में कोचिंग संस्थानों की स्थिति ऐसी है की जैसे बरसात के मौसम में जगह-जगह कुकुरमुत्ता दिखने लगते हैं, वैसे ही आज जनपद में हर जगह कोचिंग सेंटर खुलते जा रहे हैं। जिसके कारण विद्यालयों में नियमित शिक्षा कार्य प्रभावित होता है। पूर्व जिला संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा की कुछ समय पहले ही दिल्ली में कथित कोचिंग सेंटर में जल भराव के कारण देश के भविष्य को दम तोड़ते देखा गया। अगर प्रशासन ने सुध नहीं लिया तो वो पुनरावृत्ति जिले में भी देखी जा सकती है। पूर्व नगर मंत्री अखण्ड प्रताप चौहान ने कहा की विद्यालय में यदि पुस्तकालय की उपलब्धता होती है तो बहुत से विद्यार्थी कोचिंग जैसे संस्थाओं में जाने से बच जाते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपने स्थापना काल सन 1949 से ही राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ छात्र हित व राष्ट्र हित के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। इस दौरान ब्रजेश यादव, नगर सह मंत्री रिया गौर, सोमना आर्या, नगर संयोजक प्राची सिंह, आकांक्षा चौहान, लकी पाल, ऋषभ सारस्वत, आरती देवी, उज्जवल पांडेय, दीपक शाक्य, प्रेम अग्निहोत्री, विद्यार्थी विस्तारक लकी गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *