फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बार एसोसिएशन तहसील कायमगंज के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि तहसील कायमगंज में अधिवक्ताओं के चैम्बर में २० अगस्त को लाखों के सामान की चोरी हो गयी थी। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने थाना कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी का खुलासा न होने से रेबेन्यु बार एसोसिएशन कायमगंज के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। सभी ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जब तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं होती है तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। तहसील के अंदर बने चेम्बर में फाइल चोरी हो सकती है इसकी सुरक्षा की जाये। पूर्व की भांति सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाये। साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन लागू कराया जाये। अधिवक्ताओं के चेम्बर के ताले तोडक़र जो चोरी हुई है उसका खुलासा पांच दिन के अंदर किया जाये। अन्यथा ऐसी स्थिति में अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए विवश होंगे।