बड़े वाहन नगर में प्रवेश कर बनते हैं जाम का कारण

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिसकर्मियों की सांठगांठ से बड़े वाहनों को नगर के अंदर प्रवेश दे दिया जाता है। जिससे आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे लोगों को खासी परेशानी होती है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज नगर के तहसील, बजरिया, श्यामागेट, मैन चौराहा पर बाजार में हर रोज भारी वाहन निकलने से ट्रैफिक जाम होता है। खासकर शादियों के सीजन में तो स्थानीय लोग अधिक परेशान होते है। ई-रिक्शा, कार सहित ट्रैक्टर के निकलने से समस्या होती हैं। इस सम्बन्ध मे स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग के अधिकरियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। बाजार में भारी वाहन बेतरतीव खड़े होने और भारी वाहनों के बाजार में आने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। दुकानों और बैंकों के बाहर रोड पर पहले की तरह फिर से वाहन खड़े होने से जाम लगने लगा है। जैसे ही शादियों का सीजन आता है, वैसे ही कई बार मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *