भाकियू हरपाल गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि सदर तहसील ग्राम अजमतपुर निवासी मिथलेश कुमारी पत्नी देवेन्द्र कुमार गाटा संख्या 644 में अवैध रुप से सचिवालय बना दिया है। जिसमें प्रधान व सेकेटरी एवं लेखपाल की मिलीभगत से यह किया गया है। पैमाइश कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। ग्रामसभा महरुपुर सरजू में गाटा संख्या 562  रकवा 9 डिसमिल गंगा के किनारे स्थित है, जिसको लोग गड्ढा के रुप में मानते है उस पर कब्जा कर निर्माण करा लिया गया है। उक्त जमीन कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की जाये। गाटा संख्या 447 शेराखार निवासी रमेश सिंह तहसील अमृतपुर ने पड़ोसी मदनपाल, रामदत्त व पुष्पेन्द्र, प्रमोद आदि लोगों ने कब्जा कर रखा है। कब्जा मुक्त कराकर कार्यवाही की जाये। कोतवाली क्षेत्र फतेहगढ़ के ग्राम वनखडिय़ा में कृषि भूमि गाटा संख्या 356 व रकवा 2670 ग्राम बुढऩामऊ में उक्त गाटा के बीच में 33 केवीए की विद्युत लाइन निकली है। जिससे खेत की जुताई व कृषि भूमि पर संकट बना रहता है। कई पक्षी आकर लाइन से टकराकर मर गये है। 33केवीए लाइन को खेत से बीचों से हटाकर एक तरफ किया जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सांैपा। इस मौके पर श्रीपाल, देवेन्द्र कुमार, सुल्तान सिंह, रमेश सिंह, धनश्याम, विजय सिंह, राजाराम, रामदास, राकेश बाथम, शेर सिंह उर्फ शेरा आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *