फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव ने समस्याओं को लेकर अपने साथियों के साथ कलेक्टे्रट पहुंचकर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि पांचाल घाट गंगा पुल का मरम्मत कार्य करने पर इटावा बरेली हाईवे रोड को पूरी तरह बन्द न किया जाए। जिससे गन्ना किसानों को चीनी मील रुपापुर गन्ना ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, पांचाल घाट पुल की एक तरफ की रास्ता चालू रखी जाये। ग्राम पंचायत भोजपुर में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा निर्वाचित सदस्यो के फर्जी निशानी अंगूठा एवं हस्ताक्षर बनाकर छ: समितियों का गठन किया गया और फर्जी बैठकों को दर्शाकर कार्यवाही रजिस्टर पर कोरम पूरा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यवाही रजिस्टर व ऐजेन्डा रजिस्टर का अवलोकन किया। ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। जवाब न मिलने पर प्रधान व सचिव को दोषी करार देते हुए डीएम को कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है। अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। कार्यवाही करने की मांग उठायी गई है। विकास खण्ड कमालगंज क्षेत्रों में कुछ दबंगों द्वारा अपने पालतू पशुओं को छोडक़र किसानों की हजारों बीघा फसलों को चरवाकर नष्ट किया जा रहा है। ऐसे में उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सर्वेश सिंह यादव, डा0 प्रदीप कुमार, केशव पाल, जैनुल खान, आकाश यादव, गोविन्द सक्सेना, मोहम्मद अहमद, विकास कटियार, अब्दुल कुद्दूश, मुस्ताक खां, सोनपाल, ब्रजेश जोशी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।